मांगें मनवाने के लिए थर्मल पावर स्टेशन की चिमनी पर चढ़ा - Raichur Thermal Power Station
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के रायचूर थर्मल पावर स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब मजदूर सना सुगप्पा चिमनी पर चढ़ गया. उसने कहा मांगें नहीं मानी गईं तो कूदकर जान दे देगा. दमकलकर्मी, पुलिस और अधिकारियों ने काफी देर तक मनाया. अंतत: कंपनी द्वारा पत्र लिखकर मांग पूरी करने को लेकर 27 अक्टूबर को बैठक होने की बात कही, तब मजदूर चिमनी से नीचे उतर आया. पूरे घटनाक्रम के दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा. दरअसल वेतन वृद्धि और बोनस समेत विभिन्न मांगों को लेकर ठेका मजदूर धरना दे रहे हैं. उनका आरोप है कि समय-समय पर वेतन वृद्धि, बोनस और अन्य लाभ के लिए कई बार कंपनी के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. इससे तंग आकर कर्मचारी आरटीपीएस की आठवीं इकाई की चिमनी पर बैठकर धरना देने लगा.