Meenakshi Amman Temple: देवी मीनाक्षी और भगवान सुंदरेश्वर का दिव्य विवाह - chithirai festival
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के मदुरै में मीनाक्षी अम्मन मंदिर (Meenakshi Amman Temple) में गुरुवार को प्रसिद्ध वार्षिक चिथिरई उत्सव (Chithirai festival) मनाया गया. इस दौरान मंदिर में देवी मीनाक्षी अम्मन और भगवान सुंदरेश्वर का दिव्य विवाह (Celestial Wedding) कराया गया. बता दें, हर साल 14 अप्रैल को मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर में चिथिरई उत्सव आयोजित किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि देवी मीनाक्षी और भगवान सुंदरेश्वर के दिव्य विवाह में शामिल होने के लिए भगवान विष्णु सोने के घोड़े पर सवार होकर आते हैं.