Sagar Murder Case: डंडों से सागर को पीट रहे थे सुशील कुमार, सामने आई पिस्टल, देखें खौफनाक Video - छत्रसाल स्टेडियम मर्डर केस
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में हुई सागर पहलवान (Sagar phalwan) की हत्या की पिटाई का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सुशील कुमार पहलवान (Sushil kumar) अपने साथियों के साथ मिलकर सागर पहलवान की डंडों और हॉकी से पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है. साथ ही इसमें एक व्यक्ति अपने हाथ में पिस्टल लिए भी दिखाई दे रहा है.