MCD उपचुनाव: तीनों पार्टियों ने 'सेमीफाइनल' के लिए कसी कमर - दिल्ली में पांच सीटों पर उपचुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली चुनाव आयोग ने एमसीडी के उपचुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी है. 28 फरवरी को निगम की 5 सीटों पर उप चुनाव होने हैं. इनमें दो उत्तरी दिल्ली नगर निगम की और तीन सीट पूर्वी दिल्ली नगर निगम की हैं. नतीजा तीन मार्च को आएगा. उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी, AAP व कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा के साथ प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. बता दें कि वर्ष 2022 में एमसीडी का मुख्य चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में यह उपचुनाव पार्टियों के लिए रणनीति तैयार करने में कारगर सिद्ध होगी. इसको देखते हुए कोई भी पार्टी कसर नहीं छोड़ना चाहती है.