ETV भारत के जरिए देखिए कितनी बदली बाबा के ढाबे की हालत, क्या कम हुई रौनक - बाबा की ढाबा बदल गया
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली के मालवीय नगर का 'बाबा का ढाबा' अब काफी मशहूर हो गया है. 8 अक्टूबर को वीडियो वायरल हुआ तो बाबा का नाम पूरे देश में चर्चित हो गया था. इतना ही नहीं, उनकी ढाबे पर लोगों की काफी भीड़ लगने लगी थी. अब बाबा को मैनेजर भी मिल गए है. एक वक्त पर ट्रेंड करता बाबा का ढाबा अब पहले जैसा होने लगा है. अब उतनी भीड़ नजर नहीं आ रही है. आप भी इस वीडियो के जरिए आज कितना बदल गयटा बाबा ढाबा.