पहले कोरोना का वार, अब महंगाई की मार, LPG के बढ़े दामों ने बिगाड़ा बजट - घरेलू गैस सिलेंडर दाम बढ़े
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना के बीच आई मंदी की मार झेल रहे लोगों के बजट को अब घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ दिया है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित मिडिल क्लास ही हुआ है. बात की जाए अगर दिसंबर महीने की ही तो 15 दिनों में सीधा LPG के दाम सीधे 100 रुपए तक महंगे हुए हैं. सबसे पहले 2 दिसंबर को 14.2 किलोग्राम वजन के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई और फिर ठीक 15 दिन बाद 15 दिसंबर को 50 रुपए फिर बढ़ गए. जिसके बाद नवंबर महीने में जो सिलेंडर 594 रुपए में बुक हो रहा था, उसकी कीमत 694 रुपए तक पहुंच गई.