'रोहतक की घटना से स्तब्ध हूं' ETV BHARAT पर सुनिए ट्रांसजेंडर ख्वाहिश परिहार को... - एक्सक्लूसिव इंटरव्यू ख्वाहिश परिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
कहने को तो ट्रांसजेंडर्स को कानूनी मान्यता मिल चुकी है, लेकिन आज भी उनके प्रति समाज का रवैया बिल्कुल ही अलग है. समाज के इस रवैये के चलते कई जगहों पर हत्या जैसे खतरनाक अपराध हो चुके हैं. हरियाणा के रोहतक में भी एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना घटी. जिसमें जेंडर चेंज कराने की इच्छा रखने वाले युवक ने पैसे नहीं देने पर अपने ही परिवार के चार लोगों का मर्डर कर दिया. देश में समलैंगिंकता और ट्रांसजेंडर्स को लेकर कानून भी है, लेकिन समाज के कायदे अलग. हरियाणा में बीते दिनों हुई इस घटना से सभी शॉक्ड हैं. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से इस मुद्दे पर जानिए क्या कहा ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस ख्वाहिश परिहार ने...