दिल्ली: 'आपके द्वार कोरोना कैंप', टेस्टिंग के लिए हर कॉलोनी में पहुंच रहा प्रशासन - दिल्ली कोरोना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली में कोरोना का तीसरा फेज चल रहा है. कोरोना के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. जहां प्रशासन लगातार इसे लेकर लोगों को सतर्क कर रहा है. वहीं जांच में भी तेजी लाई जा रही है. दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी इसे लेकर काफी सक्रिय है. दिल्ली सरकार सभी कॉलोनियों में घर-घर जाकर कोविड-19 की सर्वे करवा रही है और जांच भी कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग कॉलोनी और सोसायटी में लगातार कोरोना टेस्टिंग केम्प सरकार की तरफ से लगाए जा रहे हैं. जहां डीएम ऑफिस के अधिकारियों के साथ-साथ सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम भी मौजूद होती है और उनकी मौजूदगी में आसपास के लोगों को बुला बुलाकर यह टेस्ट करवाया जा रहा है.