कांग्रेस पार्षद के भाई की गुंडागर्दी, बीच सड़क महिला को पीटा - crime
🎬 Watch Now: Feature Video
पंजाब के मुक्तसर शहर में कांग्रेस पार्षद के छोटे भाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पार्षद राकेश चौधरी का भाई एक महिला की बर्बर पिटाई करता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन से जुड़े एक मामले को लेकर ही पार्षद का भाई महिला के घर पहुंचा था, जहां उसने पीड़ित महिला की बुरी तरह पिटाई की. शुक्रवार को इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.दूसरी तरफ आरोपी के भाई और पार्षद राकेश चौधरी ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि यह पैसों के लेन-देन का मामला था. उन्होंने कहा, 'पहले मेरी छोटी भाभी पीड़िता के पास अपने पैसे वापस लेने गई, जिस पर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इसलिये मेरा छोटा भाई गुस्से में वहां गया और उनके साथ मारपीट की. लेकिन इस चीज को लोग गलत तरीके से दिखा रहे हैं. मेरे भाई ने खुद ही पुलिस को सरेंडर भी कर दिया है.'