रास्ते में चट्टानें देखकर युवक ने कंधे पर उठा ली बाइक, देखें वीडियो - नकरोड़ से चांजू रोड बंद
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के चंबा के नकरोड़-चाजू सड़क नरेड नाला के समीप रविवार देर रात (Bike lifted on shoulder in Chamba) को बंद हो गया. सोमवार दोपहर तक मार्ग यातायात के लिए बहाल न होने पर यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में नकरोड़ से चांजू की ओर जा रहा एक युवक अपनी बाइक पर मौके पर पहुंचा. मार्ग पर विशाल चट्टान और मलबे, पत्थरों के ढेर को देख युवक स्तब्ध रह गया. जिसके बाद युवक ने बाइक को कंधे पर उठाया और दूसरे छोर तक पहुंचाया जिसमें मौजूद लोगों ने भी उसकी मदद की.