Valentine's Day Special : तीन साल तक के इंतजार के बाद हेजल को इंप्रेस कर पाए थे युवी, अनोखी है सिक्सर किंग की प्रेम कहानी - Yuvraj Singh And Hazel Keech latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का डेट करना और शादी करना भारत में एक आम बात है. एक ऐसी ही जोड़ी की दास्तान आपको बताने जा रहे हैं. वो जोड़ी है सिक्सर किंग युवराज सिंह और उनकी वाइफ हेजल कीच की. हेजल कीच ब्रिटिशर हैं. दोनों साल 2015 में दिवाली के अवसर पर इंगेज्ड हो गए थे और उसी साल दिसंबर में शादी कर ली थी.