कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की वो महत्वपूर्ण खबरें जो मीडिया में नहीं बटोर सकी सुर्खियां - प्रीमीयर लीग
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रीमियर लीग के क्लब चेल्सी ने नस्लभेदी टिप्पणियों पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को अपनाते हुए अपने ही तीन प्रशंसकों को बैन कर दिया. वहीं बेल्जियम की पैरा ओलंपिक एथलिट मेरीक वरवर्ट ने ठीक न होने वाली मांसपेशियों की बीमारी के चलते बेल्जियम के कोर्ट से इच्छा मृत्यु की मांग की.