मैनचेस्टर सिटी के फिल फॉडेन ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, इनसे पहले ये फुटबॉलर्स भी हासिल कर चुके हैं कीर्तिमान - PHIL FODEN
🎬 Watch Now: Feature Video
फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर फिल फॉडेन के नाम एक विश्व रिकॉर्ड हुआ है. ये रिकॉर्ड उन्होंने 2017-18 सीजन में प्रीमियर लीग का टाइटल जीत कर बनाया था. वे ये टाइटल जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. जब उन्होंने ये ट्रॉफी जीती थी तब उनकी उम्र 17 साल 350 दिन थी. वे प्रीमियर लीग टाइटल जीतने वाले सबसे युवा फुटबॉलर बन गए थे.