आज ही के दिन रोहित शर्मा तीसरा दोहरा शतक लगाकर रितिका को दिया था सालगिराह का तोहफा - रोहित शर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय दोहरे शतकवीर रोहित शर्मा जो भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए विपक्षी टीम के छक्के छुड़ाने के लिए मश्हुर हैं उनके लिए आज का दिन दौहरी खुशी लाया था. आपको बता दें कि रोहित और उनकी पत्नी रितिका आज ही के दिन चार साल पहले एक दुसरे के हो गए थे. वहीं आज ही के दिन 2 साल पहले रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए 208 रन जड़ श्रीलंकाई गेंदबाजों के रिमांड पर लिया था.