फॉर्मूला-1: तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन लाउदा ने दुनिया को कहा अलविदा - निकी लाउदा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3341203-689-3341203-1558425881211.jpg)
तीन बार के फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैम्पियन निकी लाउदा का 70 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया. 1975 और 1977 में फरारी और 1984 में मैकलेरन की ओर से खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के महान खिलाड़ी निकी लाउदा का नौ महीने पहले फेफड़े का प्रत्यारोपण हुआ था.