हेमिल्टन के नाम रही एफ-1 विश्व चैम्पियनशिप की 1000वीं रेस - एफ-1 विश्व चैम्पियनशिप
🎬 Watch Now: Feature Video
मर्सिडीज टीम के ब्रिटिश चालक लुइस हेमिल्टन ने शंघाई इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित चाइनीज ग्रां प्री रेस जीतकर अपना नाम इस खेल के इतिहास में अमर कर लिया. ये एफ-1 विश्व चैम्पियनशिप इतिहास की 1000वीं रेस थी. हेमिल्टन ने 900वीं रेस भी जीती थी और वह अब तक मौजूदा चालकों में सबसे अधिक 75 बार पहला स्थान हासिल कर चुके हैं.