रोनाल्डो की राह पर चले फ्रांसीसी स्टार, प्रेस वार्ता के दौरान हटाई बीयर की बोतल - पॉल पोग्बा
🎬 Watch Now: Feature Video
पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोल्ड ड्रिंक की बोतल हटाई, जो काफी चर्चा में रहा. इसके बाद फ्रांस और मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने भी रोनाल्डो का अनुकरण किया. दरअसल, फ्रांस ने कांटे के मुकाबले में जर्मनी को 1-0 से मात दी. मैच के बाद पॉल पोग्बा ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान पोग्बा ने टेबल पर रखी बीयर की बोतल हटा दी. बता दें कि रोनाल्डो के बोतल हटाने के बाद कोका कोला कंपनी को चार अरब डॉलर का झटका लगा है.
Last Updated : Jun 19, 2021, 7:39 AM IST