ज़ैन इमाम का गाना 'यारा 2' हुआ रिलीज, सॉन्ग लॉन्च इवेंट में मस्ती करते नजर आए एक्टर - mamta sharma and zain imam song
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4859545-765-4859545-1571926739738.jpg)
मुंबई: छोटे पर्दे के कई टीवी सीरियल में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी के दिलों को जीत चुके एक्टर जैन इमाम सिंगर ममता शर्मा के गाने 'यारा 2' में नजर आ रहे हैं. यह जैन का पहला म्यूजिक एल्बम है. बीते दिन ही मुंबई में सॉन्ग लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया. जिसमें जैन अपने को-स्टार के साथ नजर आए. इस मौके पर उन्होंने गाने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी साझा की.