मेरी गुड़िया: रात्री ने माधुरी को दिया डांस चैलेंज, किसकी होगी जीत? - रात्री और माधुरी का डांस मेरी गुड़िया
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल 'मेरी गुड़िया' में आज सब लोग महाशिवरात्री के मौके पर आए हैं घर से बाहर पूजा के लिए. लेकिन रात्री यहां भी माधुरी को मारने की प्लानिंग कर रही है. इसी के साथ यहां होने वाली है रात्री और माधुरी की जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस भी. चलिए जानते हैं रिपोर्ट में कि क्या देखने मिलने वाला है मेरी गुड़िया के आने वाले एपिसोड में...
Last Updated : Mar 1, 2020, 1:36 PM IST