कॉमेडियन सुनील पाल ने भूषण कुमार को दी चेतावनी, बोले- 'बच्चे हो बच्चे बने रहो' - सोनू निगम सुनील पाल
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबईः हाल ही में सोनू निगम ने म्यूजिक माफिया की धज्जियां उड़ाते हुए वीडियो शेयर किया इसके बाद सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री में होने वाले 'नेपोटिज्म' और 'स्टार पावर' के खिलाफ विवाद और बढ़ गया. वहीं अपने हालिया वीडियो में निगम ने भूषण कुमार को कहा था कि 'मुझसे पंगे लेने की कोशिश मत करना.' अब मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने सोनू निगम का समर्थन करते हुए वीडियो शेयर किया और भूषण कुमार को खूब खरी-खोटी सुनाई. साथ ही 'नेपोटिज्म', 'स्टार पावर' की भी पोल खोली.