Public review: आयुष्मान को पर्दे पर गे बने देख फैंस हुए खुश - शुभ मंगल ज्यादा सावधान रिव्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
आयुष्मान खुराना की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को देखने दर्शक काफी तादाद में सिनेमाघरों में पहुंचे. होमोसेक्सुएलिटी पर कॉमिक तरीके से बातचीत करने का रिस्क उठाने वाले सुपरस्टार के फैंस ने उनके ऑन-स्क्रीन गे किरदार की काफी तारीफ की. आयुष्मान का साथ निभा रहे जितेंद्र कुमार की उम्दा परफॉरमेंस से भी दर्शक काफी प्रभावित हुए. देखिए 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के बारे में दर्शकों की राय...
Last Updated : Mar 2, 2020, 3:16 AM IST