Serial Update: 'पटियाला बेब्स' में मां बबीता संग मिनी ने किया बर्थडे सेलिब्रेट - Patiala Babes on location Update
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल 'पटियाला बेब्स' में आज है मिनी का जन्मदिन. लेकिन उनकी मम्मी बबीता ने उन्हें किया ही नहीं बर्थडे विश. जब मिनी कॉलेज आईं तो देखा कि घर में ढेर सारे पकवान बने रखे हैं. जो कि उनकी मां बबीता ने ही बनाए है. अब मिनी तो है मम्मी से नाराज. तो कैसा हुआ बर्थडे सेलिब्रेट. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...