'अलादीन...' में जफर ने सजी साजिश, गायब हो गईं हैं यासमीन - ali or zafar
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: टीवी सीरियल 'अलादीन... नाम तो सुना होगा' में जहां अली को लग रहा था कि उनकी चाल चल रही है. लेकिन अब पता चला है कि साजिश तो जफर रच रहे हैं. वहीं बगदाद से सभी लड़कियां और औरतें गायब हो गई हैं. अब यह क्या माजरा है. चलिए पता लगाते है इस रिपोर्ट के जरिए.