अफेयर की अफवाहों पर सारा ने कार्तिक से पूछा, ये क्या चल रहा है? - अफेयर की अफवाहों पर सारा ने कार्तिक से पूछा
🎬 Watch Now: Feature Video
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की साथ में पहली फिल्म 'लव आज कल' की रिलीज से पहले ही दोनों का फैन बेस बहुत बड़ा है. ट्रेलर लॉन्च पर रिपोर्टर ने अभिनेता से जब पूछा कि उनकी निजी जिंदगी में कौन 'आज' है और कौन 'कल', तभी सारा ने बीच में पड़ते हुए कार्तिक से पूछ लिया, 'ये क्या चल रहा है?'... देखिए कार्तिक ने क्या दिया सारा को जवाब!