सेंड आर्टिस्ट मानस ने खास आर्ट बनाकर की बिग बी के स्वस्थ होने की कामना - सेंड आर्टिस्ट मानस स्पेशल आर्ट अमिताभ बच्चन
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ओडिशा में जन्में सेंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहू ने एक हार्दिक संदेश देते हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन के जल्दी ठीक होने की कामना की. सेंड आर्टिस्ट मानस सोशल मीडिया पर अपनी कला से सभी का दिल जीत लेते हैं. अब जबकि अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं तो मानस ने अमिताभ के लिए सेंड आर्ट बनाई है. इस आर्ट के साथ ही मानस ने अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की है. मानस की सेंड आर्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
TAGGED:
सेंड आर्टिस्ट मानस बिग बी स्वस्थ