Birthday Special: देश के आजाद होने के कुछ ही घंटों बाद जन्मीं थीं राखी - lyricist Gulzar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4138313-330-4138313-1565804063177.jpg)
मुंबई: 'मेरे करण-अर्जुन आएंगे' ये डायलॉग सुनाई देते ही हमारी नजरों के सामने एक चेहरा नज़र आता है एक दुखयारी मां यानी राखी का. जी हां, अपनी जीवंत एक्टिंग से सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाली राखी गुलजार का आज जन्मदिन है. राखी हिंदी सिनेमा की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका जन्म देश की आजादी के कुछ ही घंटों बाद यानी 15 अगस्त 1947 को हुआ था. आज इस शानदार अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:47 AM IST