पैपराजी डायरी : रिया, जान्हवी हुए स्पॉट, श्रुति हसन क्लिक हुईं कथित बॉयफ्रेंड के साथ - सेलेब्स एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
🎬 Watch Now: Feature Video
पैपराजी ने सेलेब्स को किया स्पॉट. तमन्ना भाटिया को जुहू में क्लिक किया गया. जाह्नवी कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उन्होंने काली पैंट के साथ टाई और डाई पुलोवर स्वेटशर्ट पहन रखा था. जाह्नवी की आगामी फिल्म 11 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. रिया चक्रवर्ती को उनके भाई और पिता के साथ एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट. रिया ने एक ओवरसाइज स्वेटशर्ट पहना था जिस पर लिखा हुआ था 'मैन अप'. पैपराजी ने दिव्या खोसला कुमार को उनके पति भूषण कुमार के साथ क्लिक किया. बी-टाउन के हैंडसम हंक वरुण धवन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अभिनेता जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो और रणभूमि में नजर आने वाले हैं.