Spotted: बारिश में मस्ती करती नज़र आईं 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही - dilbar girl nora
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों फिल्म 'बाटला हाउस' के अपने गाने 'ओ साकी साकी' को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. इसी कड़ी में गाने के प्रमोशन के सिलसिले में उन्हें टी-सीरीज के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. जहां वह बारिश का मजा लेती नज़र आईं. नोरा के अलावा भी कई सेलेब्स को मुंबई में अलग- अलग जगहों पर देखा गया.