एंटरटेनमेंट की दुनिया में रोजगार सृजन के लिए सरकार ने उठाया खास कदम - मीडिया एंटरटेनमेंट और स्किल काउंसिल(MESC)
🎬 Watch Now: Feature Video
हैदराबादः रामोजी फिल्म सिटी में मानव संसाधन मंत्रालय(MHRD) और मीडिया एंटरटेनमेंट और स्किल काउंसिल(MESC) ने साथ मिलकर 'मंथन' का आगाज किया. एक दिन के लिए आयोजित कॉन्फ्रेंस में फेमस डायरेक्टर सुभाष घई समेत सरकार और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई नामचीन लोगों ने शिरकत की. मंथन का मुंख्य उद्देशय एंटरटेनमेंट जगत के लिए कुशल स्किल्स का निर्माण करना है.
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:10 PM IST