SPOTTED: करण जौहर के घर दिखे आलिया- रणबीर, भारत के प्रमोशन में बिजी नज़र आईं कैटरीना - celebrity spotted
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: सेलेब्स को मुंबई में अपने रेगुलर शेड्यूल में व्यस्त देखा गया. जहां कैटरीना कैफ अपनी फिल्म 'भारत' के प्रमोशन के सिलसिले में अपनी कार से बाहर निकलती हुईं स्पॉट की गईं. तो वहीं लव बर्ड्स, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी को करण जौहर के घर पर देखा गया. इसके अलावा कौन से सितारे कहां आए नज़र चलिए जानते हैं.