Spotted: एयरपोर्ट पर दिखा सेलेब्स का खुशनुमा और स्टाइलिश अंदाज - panipat promotion arjun kapoor
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5298851-333-5298851-1575711266502.jpg)
मुंबई: बॉलीवुड के कई सितारे अक्सर ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जाते हैं. बीते दिन अनन्या पांडे से लेकर सनी लियोन तक कई कलाकार खूबसूरत और स्टाइलिश अंदाज में हवाई अड्डे पर दिखाई दिए. अनन्या जहां पैपराजी से बातचीत करती नजर आईं. वहीं एक्टर कार्तिक आर्यन भी एयरपोर्ट पर फैंस के साथ सेल्फी क्लिक कराते कैमरों में कैद हुए.