Spotted: स्टाइलिश अंदाज में इस तरह स्पॉट हुए बी-टाउन सेलेब्स... - tara sutaria
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: बी-टाउन सेलेब्स को मुंबई में अलग-अलग जगहों पर उनके स्टाइलिश अंदाज में देखा गया. अभिनेत्री सारा अली खान, भाई इब्राहिम अली के साथ नज़र आईं. तो कार्तिक जुहू में जिम सेशन के बाद नज़र आए. इस बीच, तारा सुतारिया को अपने दोस्तों के साथ जुहू के एक पीवीआर में स्पॉट किया गया. लवबर्ड्स टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को भी डिनर डेट का आनंद लेते स्पॉट किया गया.