Exclusive Interview: बहुत समझदारी से स्क्रिप्ट का चुनाव कर रही हूं- दिव्या दत्ता - National Award-winning actress Divya Dutta
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3273035-919-3273035-1557770988070.jpg)
मुंबई: 'वीर जारा', 'भाग मिल्खा भाग', 'दिल्ली 6', 'चॉक एंड डस्टर', 'वेलकम टू सज्जनपुर' और 'मंटो' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी अभिनेत्री दिव्या दत्ता फिलहाल अपनी फिल्म 'म्यूजिक टीचर' के लिए तारीफें बटोर रही हैं. हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में बताया कि वह बहुत समझदारी के साथ अपनी फिल्मों का चुनाव कर रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के कई पहलूओं पर भी बात की.