क्या खुद को बचा पाएगी दिव्य दृष्टि रतन पिशाचिनी के बिछाए जाल से? - दिव्य दृष्टि
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : आपके फेवरेट सीरियल दिव्य दृष्टि में चल रहा पिशाचिनी का खेल. जी हां...रतन पिशाचिनी ने कर दिया है दिव्य दृष्टि को एक कमरे में कैद. जहां से निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, लेकिन कहते है न हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा. दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि यहां पर आता है एक टविस्ट......