'चिड़ी बल्ला' को जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिले चार अवार्ड्स
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर: डायरेक्टर व प्रोड्यूसर राधेश्याम पीपलवा की फिल्म 'चिड़ी बल्ला' को जयपुर में आयोजित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में चार अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह राजस्थान की पहली ऐसी फिल्म है जिसे अब तक इतने अवार्ड्स मिल चुके हैं. फिल्म वहां की संस्कृति और खेल पर आधारित है. इस फिल्म को अब तक अमेरिका, इटली, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, चिली सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में 30 से ज्यादा अवार्ड्स मिल चुके हैं. विदेशी फिल्म मेकर्स ने भी इसे सराहा और राजस्थानी कला एवं संस्कृति के संरक्षण की आवश्यकता की बात कही. राधेश्याम पीपलवा ने बताया कि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 2020 में चिड़ी बल्ला को ओपनिंग फिल्म के रूप में चुना गया. साथ ही उन्होंने कहा, उन्होंने फिल्म में राजस्थानी कला, संस्कृति और हेरिटेज को दर्शाने का प्रयास किया है.
Last Updated : Feb 18, 2020, 5:56 AM IST