Bombay Times Fashion Week Day 1 : इन स्टार का छाया रहा जादू..... - अनू मलिक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2779458-109-67488912-32c8-429e-9965-157d6f12c0a8.jpg)
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 22 मार्च से शुरू हो गया है. ये फैशन वीक तीन दिन तक चलेगा. हर साल होने वाला यह फैशन वीक इस बार सेंट रेजिस मुंबई में हो रहा है. इसमें छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे की एक्ट्रेस-एक्टर ने हिस्सा लिया हैं. बॉम्बे टाइम्स फ़ैशन वीक के पहले दिन जानी-मानी अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह और सीरियल 'देवों के देव महादेव' और 'उरी' एक्टर मोहित रैना ने रैम्प पर वॉक किया.
Last Updated : Mar 23, 2019, 9:04 PM IST