सरोज खान निधन: इन गानों के जरिए दिलों में जिंदा रहेंगी 'मास्टरजी' - saroj khan best songs
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान ने कई गानों को कोरियोग्राफ किया या फिर यूं कहें कि उन्होंने कई फिल्मों सितारों को अपने इशारों पर नचाया. वह सभी की चहेती थीं और पूरा बॉलीवुड उन्हें 'मास्टरजी' कहकर पुकारता था. आज सुबह मास्टरजी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. सरोज खान आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन अपने गानों के जरिए वह हमारी यादों में हमेशा रहेंगी. एक नजर उनके ऐसे गानों पर जो सदाबहार हैं. और जिनके लिए उन्हें कई अवार्ड से नवाजा गया है.