Balveer Return : बालवीर को तिमनासा से बचाने आए विवान और परियां - बालवीर रिटर्न में बालवीर को बचाने पहुंचा छोटा बालवीर
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: छोटे पर्दे के शो 'बालवीर रिटर्न' में छोटा बालवीर यानी विवान बालवीर को ढूंढते हुए पहुंचा है एक खाली घर में. जहां उसे मिल जाता है बालवीर. लेकिन तभी दोनों पर होता है हमला. यह हमला करते हैं तिमनासा और उसके साथी. जिसके बाद लड़ाई में छोटे बालवीर की शक्तियां भी गायब हो जाती हैं. लेकिन वह फिर भी सभी का सामना करता है और अपनी मदद के लिए बुलाता है परियों को. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में कि आखिर माजरा क्या है...
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:10 AM IST