अलंकृता सहाय और अनु अग्रवाल ने मासिक धर्म और सीएए पर रखी अपनी राय - Anu Aggarwal Conversation with etv bharat
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: 'आशिकी' फेम अनु अग्रवाल और मॉडल से अभिनेत्री बनी अलंकृता सहाय ने बीते दिन मुंबई में हुए मासिक धर्म जागरूकता अभियान में भाग लिया. इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में दोनों हस्तियों ने मासिक धर्म की जागरूकता पर ध्यान देने को कहा साथ ही इस दौरान दोनों ने सीएए पर भी अपनी राय रखी.
Last Updated : Feb 28, 2020, 5:22 AM IST