'गिल्टी' को मिल रही तारीफों से खुश हैं आकांक्षा रंजन कपूर - आकांक्षा रंजन कपूर ने फिल्म गिल्टी के बारे में बात की
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : बीती 6 मार्च को ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक फिल्म रिलीज हुई 'गिल्टी'. जिसमें अहम किरदारों में नजर आए कियारा आडवाणी, आकांक्षा रंजन कपूर, ताहिर शब्बीर और गुरफतेह सिंह पीरजादा. फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और तनु के रूप में आकांक्षा रंजन कपूर को बेहद पसंद किया जा रहा है. आकांक्षा ने 'गिल्टी' से अपने अभिनय की शुरुआत की है. हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान आकांक्षा ने फिल्म को मिल रही दर्शकों की प्रतिक्रिया से लेकर कई सवालों के जवाब दिए.