UP Elections 2022: दूरबीन से स्ट्रांग रूम की निगहबानी कर रहे समाजवादी पार्टी के नेता - यूपी विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के नतीजे गुरूवार यानी 10 मार्च को आएंगे. लेकिन जारी हुए एक्जिट पोल्स ने पार्टियों और नेताओं की धड़कनें बढ़ा दी हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सभी जिलों में स्ट्रांग रूम पर निगरानी करने के आदेश दिए हैं और सपा के नेता, कार्यकर्ता इस काम में जुट भी गए हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा अपनी गाड़ी पर खड़े होकर दूरबीन से स्ट्रांग रूम की निगहबानी कर रहे हैं. मेरठ जिले के हस्तिनापुर निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार योगेश वर्मा ने कहा कि सपा प्रमुख ने ईवीएम स्ट्रांग रूम और उसके आसपास की अन्य गतिविधियों पर नजर रखने का आदेश दिया है. हम 8 घंटे की तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं. हम एग्जिट पोल में विश्वास नहीं करते हैं, अखिलेश यादव सीएम बनेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST