छप्पर फाड़ कर 'लक्ष्मी' बरसीं, आदिवासी युवक ने जीता 20 करोड़ का लकी ड्रॉ - Indian Youth wins lucky draw worth Rs 20 crore in Dubai

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 4, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के एक आदिवासी परिवार का बेटा ओर पेशे से दुबई में रसोइया रामा मीणा रातों-रात करोड़पति बन गया. दुबई में रामा का 20 करोड़ का लकी ड्रॉ खुला है. इधर रामा की किस्मत चमकने से उसके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. दरअसल डूंगरपुर जिले के साबला उपखंड में ग्राम पंचायत निठाउवा के सालमगढ़ निवासी और गरीब आदिवासी परिवार में जन्मे रामा मीणा ने 30 साल तक मुम्बई में चाय की थड़ियों पर काम किया. कुछ वर्षों पहले रामा पैसों का जुगाड़ कर दुबई गया जहां उसे रसोइए का काम मिल गया. इस दौरान पिछले दिनों उसने एक कंपनी का भारतीय मुद्रा के हिसाब से 700 रुपये का लकी ड्रॉ का टिकट खरीदा था. रामा ने बताया कि एक दिन जब वो सो रहा था तब उसे कंपनी का फोन आया और बताया गया कि उसे एक करोड़ दिरहम (दुबई की मुद्रा) का लकी ड्रॉ खुला है जो कि भारतीय मुद्रा में करीब 20 करोड़ रुपये होती है. खबर सुन कर रामा के होश उड़ गए और उसने यह जानकारी अपने दोस्तों और परिवार को दी. इसके बाद कंपनी कि ओर से आयोजित एक समारोह में रामा को एक करोड़ दिरहम का चेक सौंपा गया. रामा ने बताया कि अब वो जल्द डूंगरपुर लौटेगा और सबसे पहले परिवार पर चल रहे बकाया कर्ज को उतारेगा. रामा ने बताया कि गरीबी के कारण संघर्ष कर रहे उसके परिवार को अच्छा जीवन देने का प्रयास करेगा. 47 वर्षीय रामा के परिवार में माता-पिता और पत्नी के साथ 4 बेटियां और एक बेटा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.