Watch: कर्नाटक में 5 हजार नींबू से मां दुर्गा की बनाई सुंदर रेत कलाकृति - सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 17, 2023, 10:40 AM IST
आजकल त्योहारों का मौसम है. देशभर के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की मूर्ति की देखी जा रही है. इसे लेकर विश्व प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कर्नाटक के बीजापुर के समुद्री तट पर सैंड आर्ट के जरिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है. वह विभिन्न विषयों पर आधारित रेत की कलाकृतियां बनाते हैं. इस बार उन्होंने पांच हजार नींबुओं से मां दुर्गा की मूर्ति बनाई है. उन्होंने 2023 क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया की जीत की भी कामना की. शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की एक मूर्ति बनाई. इसमें मां दुर्गा को नमन करते हुए देखा जा सकता है.