बारिश के बाद गुरुग्राम में फिर लगा 'महाजाम', दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर लगी वाहनों की लंबी कतार, देखें वीडियो - गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में बारिश के बाद शुक्रवार को दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर फिर से लंबा जाम देखने को मिला. शाम 6 बजे से हुई बारिश के बाद राजीव चौक से दिल्ली बॉर्डर तक लंबा जाम लग गया. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जाम के चलते दिल्ली से गुरुग्राम आने वाले लोगों को भारी परेशानी हुई. जयपुर से दिल्ली जाने वाले लोगों को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ा. इसके अलावा बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि जाम की सूचना मिलते की ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने की कोशिश की.