Watch: हिमाचल के रहने वाले कारगिल वॉर हीरो का इंडिगो ने किया खास अंदाज में स्वागत - indigo viral news
🎬 Watch Now: Feature Video
इंडिगो एयरलाइंस ने परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार का काफी खास तरीके से यात्रियों से परिचय करवाया. कारगिल युद्ध के हीरो को फ्लाइट में ऐसा स्वागत देखकर लोग भी काफी उत्साहित दिखे. हुआ यूं कि कारगिल हीरो सूबेदार मेजर संजय कुमार हाल ही में रविवार 23 जुलाई को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से पुणे जा रहे थे. इसी दौरान फ्लाइट के पायलट ने सफर कर रहे कारगिल जंग लड़ चुके परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार का स्वागत खास अंदाज में किया, जिसका वीडियो इंडिगो एयरलाइंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में आगे आप पायलट को अनाउंस करते देख सकते है, जो कह रहे हैं कि आज हमारे साथ एक बहुत ही खास शख्सियत हैं. उनका नाम है परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार. जिन्हें ये बात नहीं पता उनकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पुरस्कार क्या है. दरअसल, यह सम्मान भारतीय इतिहास में अब तक केवल 21 लोगों को ही दिया गया है. यह युद्ध के दौरान दिया जाने वाला सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है.' इसी के साथ एयरलाइन क्रू ने उनको एक छोटा सा प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया. सूबेदार मेजर संजय कुमार 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़े गए कारगिल युद्ध के दौरान अपनी वीरता के लिए परमवीर चक्र पाने वाले 21 लोगों में से एक हैं. 47 वर्षीय संजय कुमार हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के बकैन गांव के रहने वाले हैं.