Watch : 32वीं वुशू राष्ट्रीय चैंपियनशिप का समापन, एसएससीबी बना चैंपियन - 32वीं वुशू राष्ट्रीय चैम्पियनशिप
🎬 Watch Now: Feature Video
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में शनिवार 1 जुलाई को एक शानदार समारोह में 32वीं वुशू राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का समापन समारोह आयोजित किया गया. कई दिनों तक चलने वाली चैंपियनशिप में पूरे भारत से खिलाड़ियों की भागीदारी थी. चैंपियनशिप में 43 टीम के 1200 खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट के लिए अपने जुनून और कौशल का परिचय दिया. सांडा वर्ग में अपने हुनर और कौशल का परिचय देते हुए 30 अंकों के साथ सर्विस स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड पहले नंबर पर रहा. 28 अंकों के साथ ऑल इंडिया पुलिस दूसरे स्थान पर और 18 अंकों के साथ टीम राजस्थान तीसरे नंबर पर रही. तालु वर्ग में टीम मणिपुर का दबदबा रहा. टीम मणिपुर 35 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही. इस वर्ग में भी एसएससीबी ने अपना जलवा दिखाया और 29 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहा. 23 अंकों के साथ ऑल इंडिया पुलिस को तीसरा स्थान मिला. चैंपियनशिप खत्म होने के बाद तमाम एथलीट और उनके कोच काफी उत्साहित दिखे. 32वीं वुशू राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में ओवरऑल चैंपियन का खिताब सर्विस स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड के खाते में गया. दोनों वर्गों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 59 अंक हासिल किए.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(पीटीआई भाषा)