Watch: जम्मू कश्मीर में बाढ़ में फंसे मवेशियों को बहादुर युवकों ने बचाया - पुलवामा बहादुर युवकों ने जानवरों को बचाया
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रुम्शी नहर में बाढ़ के कारण जल स्तर अचानक काफी बढ़ गया. इसके चलते आस पास के गांव जलमग्न हो गए. इस बीच तीन मवेशी नहर में फंस गए. मवेशियों को बाहर निकालना मुश्किल हो रहा था और आशंका व्यक्त की जा रही थी कि मवेशी पानी के साथ बह जाएंगे. हालांकि, क्षेत्र के कुछ बहादुर युवाओं ने साहस दिखाते हुए मवेशियों को नहर से सुरक्षित बचा लिया. उनके इस साहसिक कार्यों के लिए क्षेत्र के युवाओं ने उनका स्वागत किया. एक युवक ने कहा कि एसडीआरएफ की टीम के आने में देरी के बाद हमलोगों ने उसे बचाने का फैसला किया. काफी मशक्कत के बाद इन मवेशियों को पानी की तेज धार से बाहर निकाला.