Watch: रोहतक राउडीज से हार के बावजूद टॉप पर पहुंची मुंबई मसल, देखें मुकाबला - मुंबई मसल
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली : दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में प्रो पांजा लीग 2023 में शानदार दिन रहा. रोहतक के अर्शदीप सिंह मुंबई के काइल कमिंग्स के खिलाफ रीमैच के लिए मेन कार्ड में लौटे. लेकिन इस बार वे शुरू से ही तैयार थे. क्विक टॉप रोल पिन के बाद काइल ने चैलेंजर राउंड को एक्टिवेट किया और सिर्फ एक सेकंड के भीतर 10-0 से जीत हासिल कर ली. इसके बाद रोहतक ने 100 किलोग्राम कैटेगरी के मुकाबले में दारा सिंह को मुंबई के प्रमोद मुखी के खिलाफ भेजा. जब दारा ने प्रमोद को फाउल करने के लिए उकसाने की कोशिश की तो प्रमोद ने शानदार टॉप रोल पिन से हालात को बदल दिया. हालांकि दारा के हुक का मुकाबला करना कठिन था और उन्होंने मुकाबला 3-1 से जीत लिया. राहुल पणिक्कर ने चैलेंजर राउंड को एक्टिवेट किया और मुंबई के जोगेंद्र यादव पर 10-0 से आसान जीत हासिल की. वहीं, रोहतक राउडीज ने 15-12 से मुकाबला जीता. बड़ौदा के कनन बोर्गोहेन ने अपने मेंटर समीर वीटी को चौंकाते हुए 100 किलोग्राम कैटेगरी मुकाबले में 3-1 से सॉलिड जीत हासिल की और इससे मैच में पासा पलट गया. बड़ौदा बादशाह्स के 'बाइसेप्स किंग' सचिन गोयल का 80 किलोग्राम कैटेगरी के मैच में कोच्चि केडीज के अभिषेक प्रकाश से मुकाबला हुआ. सचिन अपने विरोधी को तीन बार पिन करके क्लीन स्वीप से जीतने में कामयाब रहे. आखिर में बड़ौदा के त्रिदीप मेधी 70 किलोग्राम कैटेगरी के मुकाबले में कोच्चि के आकाश कुमार के खिलाफ दोबारा मैच के लिए आए. त्रिदीप ने आखिरी राउंड में आकाश को पछाड़ते हुए 5-0 से जीत हासिल की जिससे बड़ौदा बादशाह्स की 14-3 से जीत पक्की हो गई.
खेल की खबरें पढ़ें : |
- (पीटीआई भाषा)