Watch: सेल्फी लेते वक्त नदी की धारा में फंसे दो युवक, देखें कैसे पुलिस ने बचाई जान
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में यूआईटी पुल के नीचे सेल्फी लेते समय दो युवक बरसाती नदी के उफान पर आने से फंस गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस के जवान तत्काल उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के पास बने पुल के पास पहुंचे और रस्सी फेंक कर युवकों को नदी से बाहर निकाला. जिससे जनहानि होने से बच गई.
जानकारी के मुताबिक, बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी दो युवक अनिल कुमार और जिम्मेदार यूआईटी पुल के नीचे बरसाती नदी में फंस गए थे. देखते ही देखते नदी में का प्रवाह बढ़ गया और दोनों बाहर नहीं निकल पाए. सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस आपदा राहत उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और दोनों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया.
प्रेमनगर थाना प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि रस्सी फेंक कर दोनों युवकों को सकुशल सुरक्षित निकाल लिया है. पुलिस की जरा सी देरी होती तो युवकों का बच पाना मुश्किल था. जान बचाने पर युवकों ने पुलिस का आभार जताया और मित्र पुलिस के नारे लगाए. वहीं, देहरादून में भारी बारिश जारी है. जिससे टपकेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ियों पर पानी बह रहा है.