कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से पूछा, पीएम बनने का मन नहीं करता, देखें वीडियो - कर्नाटक चुनाव 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के कलबुर्गी में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों से खास लगाव देखा गया. वैसे पीएम मोदी का बच्चों से पहले से ही लगाव रहा है. प्रधानमंत्री विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के तहत कलबुर्गी पहुंचे थे. इसी बीच सुरक्षा खतरे के बावजूद वह बच्चों के एक समूह से मिलने चले गए. इस दौरान उन्होंने बच्चों से दिल खोलकर बात की. पीएम ने हाथ के इशारे कुछ अभ्यास दिखाकर बच्चों का दिल जीतने की कोशिश की. साथ ही सभी को पढ़ाई करने के लिए कहा. बाद में उन्होंने बच्चों से पूछा कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं, तो बच्चों ने कहा कि वे डॉक्टर, पुलिसकर्मी और इंजीनियर बनेंगे. एक बच्चे ने कहा कि मैं आपकी सुरक्षा करूंगा. लोगों ने लड़के के इस बयान की सराहना की. बाद में पीएम मोदी ने पूछा कि क्या आप प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं? वहां मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की बच्चों से बातचीत का वीडियो शेयर किया.